सरिया की नवविवाहिता बेटी को ससुराल वालों द्वारा जहर खिलाकर मारने का आरोप

0 Comments

हजारीबाग रोड/ सरिया क्षेत्र के परसिया पंचायत अंतर्गत बगड़ो गांव निवासी अजय कुमार पांडेय तथा जितेंद्र पांडेय पिता भुवनेश्वर पांडेय ने ससुराल वालों पर अपनी 24 वर्षीय बहन सोनिया देवी को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है।इस संबंध में जितेंद्र पांडेय ने बताया कि उनकी बहन सोनिया का विवाह हजारीबाग जिला के बरही थाना अंतर्गत पंच माधव गांव में वर्ष 2017 में पंचम कुमार पांडेय के साथ संपन्न हुआ था।उस वक्त अपनी क्षमता अनुसार उन्हें दान दहेज दिया गया था। बावजूद उनकी बहन को ससुराल के परिजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज लाने के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।इस बीच सोनिया ने एक लड़की को भी जन्म दिया। बावजूद उसके साथ मारपीट जारी रही।मृतका के भाई ने बताया कि बीते शनिवार की प्रातः 9:00 दूरभाष पर जानकारी मिली कि उनकी बहन सोनिया का तबीयत खराब है।उन्हें उचित इलाज हेतु सदर अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया है। समाचार मिलते ही दोपहर के लगभग 12:00 बजे परिवार के लोग सदर अस्पताल हजारीबाग पहुंचे। जहां लोगों ने देखा कि उनकी बहन सोनिया का शव हॉस्पिटल में पड़ा हुआ है तथा शव के पास उनका पति पंचम कुमार पांडेय खड़ा है।जहां पूछताछ पर परिजनों को बताया गया कि उसकी बहन सोनिया ने आपसी विवाद को लेकर जहर खा लिया था।जिसका प्राथमिक उपचार हेतु बरही अस्पताल लाया गया।जहां से उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिजनों ने शक जाहिर किया है कि उसकी बहन को लोगों ने जहर खिलाकर मार दिया है।इसकी सुचना हजारीबाग पुलिस को दी गई।वहीं हजारीबाग पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के पति को कब्जे में कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर मृतका के भाई जितेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अंत्य परीक्षण के बाद शव को मृतका के ससुराल ले जाया गया।जहां घर के सभी पुरुष सदस्य फरार थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव का अग्नि संस्कार कराया गया तथा 3 वर्षीय अपनी भगिनी को अपने साथ सरिया थाना क्षेत्र के अपने पैतृक गांव बगड़ो ले आया। वहीं बरही थाना में आवेदन देकर बहन की जहर खिलाकर हत्या करने के आरोप में बहनोई पंचम पांडेय सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि उक्त आरोप की जांच करते लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *