निजी स्कूल प्रबंधन के विरोध में 26 से आंदोलन तय – कैप्टन सहाय

0 Comments

झारखंड अभिभावक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न ,स्कूलों के शुल्क वसूली के खिलाफ होगा 26 मई 2021 से होगा राज्य स्तरीय आंदोलन.

धनबाद। रविवार को झारखण्ड अभिभावक संघ की वर्चुअल बैठक अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई जिसमे प्रदेश पदाधिकारी और विभिन्न जिला के अध्यक्ष ,महासचिव शामिल हुए।

बैठक में शामिल प्रतिनिधियों ने एक स्वर से इस बात को रखा की बंद स्कूलों द्वारा अभिभावको से लगातार सभी प्रकार की फीस की मांग की जा रही है और फीस ना देने पर बच्चों की ऑन लाइन क्लास बाधित की जा रही है ।
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पिछले 14 महीने से निजी स्कूलों से कोई सुविधा अभिभावकों द्वारा नही ली गई है जैसे साइंस लैब ,कम्प्यूटर ,सब -क्लास,स्मार्ट क्लास , क्लास रूम स्टडी , लेब , ग्राउंड , बिजली,पानी ,मैगजीन , लाइब्रेरी ,आदि स्कूलों द्वारा बच्चों को बिना अनुमति के ऑन-लाइन क्लास दी गई है वो भी आधी अधूरी तैयारी के साथ । राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा 25 जून 2020 के जारी उस आदेश की भी धज्जिया उड़ाई जा रही है जिस आदेश में साफ तौर पे कहा गया है की स्कूल कोरोना काल में सिर्फ ट्युसन फ़ीस के अलावा कोई दूसरा फ़ीस नहीं लेगा।

धनबाद जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने कहा कि कोरोना की महामारी के कारण पिछले साल से लगातार लॉक डाउन और उद्योग धंधे बंद हो जाने के कारण अभिभावक़ गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे है। आज उनके हालात काफी बद से बदतर हो गए है । प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लगभग 70 – 80 फीसदी तक लोग पूरी तरह बेरोजगार हो गए है । झारखंड प्रदेश में 21 मार्च के पूर्व से स्कूल बंद हुए आज लगभग 14 महीने से भी ज्यादा हो गए है ऐसे हालात में भी अभिभावक बच्चों के भविष्य को देखते हुए मन्थली फ़ीस जैसे तैसे जमा करते आ रहे है इस बात को स्कूल प्रबंधन को भी सोचना चाहिए मगर वो संवेदनशील होने के बजाय आज हर तरह का शुल्क वसूलने में कही कोई कसर छोड़ नहीं रहे है।

बैठक में अजय राय, कैप्टन प्रदीप मोहन सहायधनबाद ,महेन्दर राय, बोकारो, संजय सर्राफ राँची , कवलजीत सिंह लोहरदगा, डॉ पुस्पा श्रीवास्तव जमशेदपुर, धीरज आनन्द देवघर , दीपक शर्मा गिरिडीह , अभय पांडेय राजेश कुमार आलोक गैरा रांची , अजय कुमार पंकज लोहरदगा , रेवतीनन्दन चौधरी दुमका , रविशंकर राय रामगढ़ , संजीव दत्ता रांची , मनोज सिंह पलामू, विद्याकर कुंवर राजेश साहू तलत प्रवीण रांची, तिलकामांझी सिमडेगा, सहित अन्य शामिल हुए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *