धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धनबाद जिला में निशुल्क एंबुलेंस सेवा का सफल संचालन कर निशुल्क एंबुलेंस सेवा के माध्यम से अधिक से अधिक कोविड मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने का निरंतर कार्य कर रही है। निशुल्क एंबुलेंस सेवा को जिला में सफल बनाने को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी का 17 सदस्यीय कोविड वार रूम कमिटी का गठन किया गया है। जिला स्तरीय कोविड वार रूम कमिटी में अशोक सिंह, शमशेर आलम, अभिजीत राज, योगेंद्र सिंह योग. मनोज सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, मंटू दास, सीता राणा, कुमार संभव सिंह, कुमार अभिरव, राजेश सिंह. हुमायूँ राजा. राजू दास, .बब्लु दास, रवि रंजन सिंह, पप्पू कुमार तिवारी को बनाया गया।
सीता राणा ने कहा कि धनबाद जिला स्तरीय कोविड वार रूम कमिटी में अहम जिम्मेवारी दी गई है एवं जनहित व ज़रूरतमंदों के बीच निशुल्क एंबुलेंस सेवा के सफल संचालन को लेकर प्रतिदिन कोविड वार रूम मे सफलतापूर्वक संचालन किह जा रहा है। सीता राणा ने कहा कि कांग्रेस सेवा में विश्वास रखती है जबकी कुछ पार्टी सिर्फ कागजों पर विकास का किला बना रहे हैं।