मनरेगा के तहत संचालित विकास योजनाओं का बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने किया निरीक्षण

0 Comments

रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि

सरायकेला/ प्रखंड के छोटादावना पंचायत में बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने दौरा कर पंचायत के विभिन्न गांवों में मनरेगा के तहत संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया.इस दौरान बडादावना,मझलादावना, अखिनाथपुर, बडालुपुंग गांवों में चल रही मेढ बंदी से लेकर बिरसा हरित बागवानी मिशन योजना,पशु शेड, कुप निमार्ण सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण में कुछ योजनाओं में मजदुरों द्वारा मजदुरी भुगगतान नही होने की शिकायत किया जिस पर तकनिकी खामियां के कारण भुगतान नही होने इसके लिए राज्य स्तर पर बात किये जाने व जल्द मजदुरी का भुगतान होने की बात कही गयी. निरीक्षण में पंचायत में मनरेगा योजनाओं की कार्य प्रगति संतोषजनक पायी गयी.

बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने विभिन्न गांवों का निरीक्षण करते

निरीक्षण के क्रम में बडालुपुंग गांव में प्रदीप महतो के क्लिनिक का निरीक्षण करते हुए कोरोना काल में सावधाना बरतने को कहा गया. सुचना मिली थी की बहार से मरीज आते हैं जिस पर चेतावनी दिया गया कि बहार से लोगों को नही बुलाएं और स्थानिय लोगों को छोटी मोटी बीमारीयों का इलाज करें परंतु रजिस्ट्रार का संधारित करने को कहा गया. अगर कोरोना के लक्ष्ण किसी भी मरीज में पाये जाते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग, एएनएम, सहिया को सुचित करने को कहा गया. बीडीओ ने कहा कि अगर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो आपदा एक्ट के तहत कारवाई किया जाएगा. निरीक्षण के क्रम में अखिनाथपुर गांव में होदा टुडु के राशन दुकान का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि लाभुकों को गरीब कल्याण  योजना के तहत प्रति लाभूक को पांच किलो अनाज दिया जा रहा था. लाभूकों के अनाज का तौल किया गया जिस पर सही पाया गया. निरीक्षण में राशन दुकानदार को हिदायत दिया गया कि कार्डधारीयों को बारी बारी से बुलाएं व मास्क का प्रयोग व समाजिक दुरी का पालन करें. राशन दुकानदार को बताया गया कि कार्डधारीयों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के कार्य करने को कहा गया जिस पर राशन डीलर द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने व टीकाकरण लिये जाने की बात कही गयी

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *