थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने राहुल चौक पर भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा

0 Comments

कतरास । कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने राहुल चौक पर रात 10 बजे वाहन चेकिंग के दौरान सुधा डेयरी दूध के पिकप भेंन में कई पेटियों में शराब की खेप रख्खा हुवा मिला। जैसे ही पुलिस वाहन चेकिंग के लिए रुकवाया मौका देख अंधेरे का लाभ उठाकर ड्राइबर फरार हो गया।लेकिन पिकप भेंन व खलासी पकड़ा गया।भेंन धनबाद पुराना बाजार से शराब लेकर बिहार जा रहा था।पिकप भेंन के उपर भिंडी बैगन व टमाटर रखा था जबकि नीचे शराब की कई पेटियां रख्खी हुई थी ।मालूम हो कि बिहार में शराब बंदी के बाद खाखी वालो की चांदी हो गयी है ।झारखंड,यूपी,नेपाल सहित अन्य से सटे बॉर्डर से प्रतिदिन करोड़ो का का माल बिहार जा रहा है.जिसमे अधिकांश माल डी रहता है.उसे बिहार के लोग पी रहे है और मौत को गले लगा रहे है।ऐसा कई केस सामने भी आ चुका है।बाघमारा प्रखंड में भी विभिन्न होटलो में बिना लाइसेंस के दो नम्बर शराब धड़ल्ले से पुलिस की आखों में धूल झोंक कर बेचा जा रहा है।और होटल वाला लोगो को घटिया शराब पिलाकर मालामाल हो रहा है। इन होटल वालो को पुलिस का डर भी नही है।सूत्रों को माने तो कई सिंडिकेट एक नम्बर लाइसेंस के आड़ पर दो नम्बर दारू का कारोबार कर लाखो रुपये कमा रहे है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *