धनबाद। धनबाद के रंगुणी पंचायत के बांसमुड़ी की आदीवासी बेटी संगीता कुमारी सोरेन को नोकरी का भरोसा दिया गया। मगर संगीता कुमारी सोरेन आर्थिक तंगहाली में ईंट भट्ठा में काम करने को बाध्य है। रविवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो बाँसमुडी के संगीता कुमारी सोरेन से भेंट की और मौके पर कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि धनबाद के रंगुणी बांसमुड़ी की एक आदिवासी बेटी संगीता कुमारी सोरेन जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भूटान व थाईलैंड जाकर फुटबॉल खेल चुकी है उसके पिता देबू सोरेन को आंखों से दिखाई नहीं देता है। आज उसकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि उसे ईंटा भट्टा में मज़दूरी करना पड़ रहा है और अपने आप को आदिवासियों की सरकार कहने वाली हेमंत सोरेन की सरकार सिर्फ ट्वीटर पर ही मदद करती है, ट्वीटर पर नौकरी देने का वादा भी करती है पर हकीकत में कुछ भी नहीं होता है।मुख्यमंत्री ट्वीटर से सरकार नहीं चलती है इसके लिए धरातल पर कुछ काम भी करना पड़ता है।
रविवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के संगीता कुमारी सोरेन से मिलकर उसका ना सिर्फ हौंसला बढ़ाए बल्कि आर्थिक सहायता भी की। ढुल्लूमहतो ने बीसीसीएल के सीएमडी से बात भी की और संगीता को जल्द से जल्द सरकारी नौकरी देने की माँग की। विधायक ढुल्लू महतो ने कहा जो सरकार राज्य की ऐसी प्रतिभावान खिलाड़ी को एक रोजगार नहीं दे सकती है उस सरकार को रहने का कोई हक़ नहीं है। मौके पर सद्भावम एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, रंगुनी पंचायत के वार्ड सदस्य माइकल उर्फ मनोहर महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।