खरसावां/ खरसावां के तलसाही स्थित सोना नदी के पुल घाट में गंदगी का अम्बार लगा हुआ था पानी कम जलकुंभी ज्यादा थी साथ ही बदबूदार कीचड़ भरा हुआ था ,ऐसे में यहां का पानी पूरी तरह से दूषित होने लगी थी।लोगों में एक भय और संदेह का माहौल बना हुआ था, की बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में ये पानी कुछ अलग बीमारी की वजह न बन जाये।पुल घाट की साफ सफाई को लेकर स्थानीय लोगों ने अपनी मांग भी रखी थी।
आखिरकार स्थानीय युवाओं ने आज अपने श्रमदान से इस पुल घाट की साफ सफाई की ।पानी मे मौजूद जलकुंभी घास आदि को हटाया,कीचड़ को फेंका गया करीब चार घंटे कड़ी मसक्कत के बाद यहां का घाट साफ हुआ पानी स्वच्छ हुआ। श्रमदान के सहयोगी लखिन्द्र नायक,दुर्गाप्रसाद दास, आशीष नायक,विस्वजीत पात्र, राजू पानी आदि युवाओं ने कहा कि हमारे इस कृत्य से स्थानीय लोग खुश है एवं बस्ती के सभी बड़े बुजुर्गों ने हम युवाओं के इस इच्छाशक्ति एवं आपसी श्रमदान को लेकर खुशी जताई है एवं कहा है कि आज युवा शक्ति की बदौलत लगभग दूषित हो रही पानी को स्वच्छ किया गया इसलिए युवा शक्ति को साधुवाद।