ओबीसी के भड़काऊ भाई जान है सिर्फ भड़काने वाली बयान बाजी करते हैं : शहनवाज हुसैन

कोंग्रेस की यात्रा अपशकुनिया यात्रा बन गई है : शहनवाज हुसैन

गया। गया अपने एकदिवसीय दौरे पर गया आए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन कल रात गया पहुंचे बोधगया जहा काफी संख्या में कार्यकर्ता ने स्वागत किया।आज रविवार सुबह शाहनवाज हुसैन मिडिया को संबोधित करते हुए कोंग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा वह अपशकुनिया यात्रा बन गई है।जब वह यात्रा आसाम पहुची तो केस हो गया, पश्चिम बंगाल पहुची तो ममता बनर्जी ने इंडी एलायंस छोड दिया और वही यात्रा बिहार पहुची तो नीतीश कुमार भी साथ छोड़कर चले गये,इनकी यह यात्रा किस मुर्हत में उन्होंने यात्रा शुरु की थी।


वही भारत रत्न मिलने के बाद पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न न मिलने के बाद विरोधी दल एक सुर से गलत बेयानबाजी की और है। लेकिन विरोधियों को उन्होंने देश के लिए क्या किया वह दिखाई नहीं दे रहा है ।कुछ लोग उल्टा-पुल्टा बयान देकर अपना चेहरा चमकाने के लिए राजनीति करते हैं। वही हैदराबाद के सांसद ओबीसी के भड़काऊ भाई जान है सिर्फ भड़काने वाली बयान बाजी करते हैं। वही पत्रकार से दिल्ली के मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में बनी पार्टी भ्रष्टाचार कर रही है जो काफी दुखद है |

दिल्ली के मुख्यमंत्री झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रास्ते पर हैं वह भी इडी का सामना नहीं करने के लिए बार-बार मिलने से इनकार कर रहे थे अभी के समय में उनका क्या असर हुआ वह पूरा भारत देश देख रहा है ठीक उसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ होगा।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर पूरे देश में खुशी की लहर है ।बिहार में फिर से जनता की चुनी हुई सरकार आ गई है । इडी एलाइंस पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इडी एलायंस की सरवे सवा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे वह निकल गए हैं ।तो इडी का नाम का जो एक वस्तु बनीं गई है।था अब बिहार तेजी से तरक्की करेगा। बीच में राजद के भावों वाला इंजन आ गया था।

अब वंदे मातरम वंदे भारत का इंजन जुड़ गया है डबल इंजन की सरकार में बिहार की तरक्की के रास्ते में तेजी से बढ़ेगा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटु, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी, धनराज शर्मा, प्रदेश नेता , महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल,जिला मिडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,डा मनिष पंकज मिश्रा, अनंत धीश अमन काफी संख्या में कार्यकर्ता उपिस्थत थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *