सरायकेला / जिला में कोरोना का दर घट रही है जो जिला के लिए सुखद खबर है. विगत एक सप्ताह से मरीजों की पॉजिटिवी रेट घट रही है जबकि संक्रमित से अधिक लोग स्वस्थ्य हो रहे हैं. जिला में शनिवार को 39 नये कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 55 लोग स्वस्थ्य हो गये हैं. इस संबंध में आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरू ने गूगल मीट के माध्यम से प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को 962 सैंपल टेस्ट किये गये हैं जिसमें 39 संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुयी है. जिला में अब तक 65 लोगों की मृत्यु हो गयी है.
Categories: