बलियापुर | बीबीएम कॉलेज की छात्रा आर्ची गुप्ता द्वारा न्यू दिल्ली स्थित करनी सिंह शूटिंग रेंज में संपन्न ऑल इंडिया नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर दोनों वर्गों में बेहतर प्रदर्शन करने पर कॉलेज के छात्र छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मचारियों में हर्ष है। शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी में बीबीएम कॉलेज बलियापुर का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी छात्र आर्ची गुप्ता को कॉलेज परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। उन्हें बधाइयां दी गई। मौके पर प्राचार्य डॉक्टर पीसी मंडल, कोच राजेंद्र सिंह, सत्यम राय, प्रेम कुमार बाउरी, प्रो एस मंडल, प्रो मुरली मनोहर महतो, निर्मल महतो, बी प्रसाद, सुनील महतो, परिमल कुमार महतो, विकास बाउरी, डब्लू महतो आदि थे।
Categories: