पथलडीहा में बिजली की करंट के चपेट में आने से महिला की मौत, गांव में परसा सनाटा

0 Comments

गिरिडीह: बिरनी के पथलडीहा में शनिवार सुबह लगभग आठ बजे को घर की साफ सफाई करने के क्रम में बिजली की करंट के चपेट में आने से सुरेश तुरी की तीस वर्षीय पत्नी आरती देवी की मौत हो गई। करंट लगते ही स्वजन ने उसे तरन्त इलाज के लिए बिरनी अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल से तरन्त स्वजन वापस घर ले गए। घर पहुंचते ही स्वजन दहाड़ मारकर रोने लगे। रोने की आवाज सुनकर शव को देखने ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ा। वे अपने पीछे चार छोटे छोटे बच्चे को छोट गए। स्वजन पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जाता है कि महिला शनिवार सुबह को घर की सफाई कर रही थी। घर मे लगा बिजली की तारा के चपेट में आ गई। जिससे महिला जमीन पर।गिरते ही मूर्क्षित हो गई।

देवर की शादी कर उठा ही, शादी की खुशी मातम में परसा: महिला आरती देवी अपने छोटे देवर संदिप की विवाह शनिवार अहले सुबह को कर ही मंडप से उठी। घर मे सारे महिमन थे। धीरे धीरे सभी रिस्तेदारो को विदाई देने में लगे थे। और महिला घर की साफ सफाई कर रही थी । घर मे लगी बिजली तारा के चपेट में आ गई ।घटना के बाद घर के स्वजन ही नही बल्कि पूरे गांव के लोग शौकाकुल में डूब गए। लोगो वापस में चर्चा ही कर रहे थे कि महिला अपने देवर की विवाह में घीढारी कर उठी ही थी। और उनके साथ बहुत बड़ा ही दुखद घटना हो गया। उनके घर स्वजन पर दुखो की पहाड़ टूट पड़ा है। शादी की मंडप घर मे लगा ही है। घटना की सुनकर संसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव मुखिया प्रेमचंद कुशवाहा, पूर्व मुखिया सह माले नेता रामु बैठा, इनौस के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार मृतक के घर पहुंचे, सभी ने मृतक के स्वजन को सन्तावन देते हुवे हर सम्भव मदद करने की भरोसा दिया है।

मृतक के घर पहुंचे विधायक, स्वजन को दिया सन्तावन।

बिरनी के पथलडीहा में शनिवार सुबह को घर की साफ सफाई करने के क्रम में बिजली की चपेट में आने से सुरेश तुरी की तीस वर्षीय पत्नी आरती देवी की मौत हो जाने की खबर सुनकर बगोदर बीस के विधायक विनोद सिंह व संदिप जसवाल मृतक के घर पहुंचे। मृतक के स्वजन से मिल सन्तावन दिया। कहा कि हर सम्भव मदद किया जाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *