सरिया प्रतिनिधि / विधायक विनोद कुमार सिंह ने सरिया के बंद पड़े जलापूर्ती के हालात जानने के लिए जे ई
श्याम मोहन झा के साथ निरिक्षण किया।निरिक्षण के क्रम मे पता चला बराकर नदी कि डीप वेल मे बालू भर जाने तथा रोजर पाइप के लीकेज होने की वजह से सप्लाई बाधित है। विधायक ने जे ई को जल्द जलापूर्ती शुरु कराने का निर्देश दिया। विधायक के साथ संदीप जयसवाल ,सोनू पांडेय भी थे।
छह माह बाद विधायक की हुई पहल
सरिया में वाटर सप्लाई बीते 2020 नवम्बर माह से बन्द है यानी दीपावली के वक्त से लगातार छह महीने बीत गए ।उपभोक्ताओं ने कई अधिकारियों से सप्लाई चालू करने की मांग की इस पर पेयजल बिभाग नगर पंचयात का काम है कहकर टाल रहे थे। लेकिन तब तक बिधायक ने इस समस्या के निदान पर कोई संज्ञान नही लिया अब छह माह बीत जाने के बाद विद्यायक ने पहल किया