राखड़ युक्त पानी से गंभीर बिमारी होने की आशंका , जिला प्रशासन मौन
छत्तीसगढ़/कोरबा/ बाल्को प्रबधन राखड युक्त पानी को नदी में बहाने के लिए ठेकेदार नियुक्त कल्लू ठेकेदार के द्वारा राखड़ युक्त पानी गन्दा नदी में बाहाया जा रहे हैं जिसके चलते नदी के किनारे निवास करने वालो के लिए यह नदी जीवन दायनी है l इस नदी से लोग अपनी दिनचर्या का नीर्तकार्य करते है l इस भीषण गर्मी में मवेशी भी इन नदी नाला का पानी का उपयोग करते l लेकिन कुछ दिनों से बाल्को प्रबंधन की मनमानी देखने को मिल रही है l बाल्को प्लांट दिन ब दिन तरक्की करे मगर इसका मतलब यह नहीं की जल जंगल जमीन को हानि पहुचाये l
बाल्को प्रबंधन की लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है l लगातार अपने डेम से राखड़ युक्त पानी को पास ने नदी में बहाया जा रहा है l जिसके चलते आम लोगो की जीवन संकट मय हो गई है l पता नहीं जिला प्रशसन के कानो में जु तक नहीं चल रही है l हम बात करे पर्यावरण की तो पर्यावरण विभाग गहरी निद्रा में सो रही है l यह नदी आगे जाकर हसदेव नदीमे समाहित होती है l जिला प्रशसन बाल्को प्रबंधन को इतनी खुली छूट क्यों दे राखी है समझ के परे है l जिला प्रशसन को बाल्को प्रबंधन के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की जरूत है..