नई सरकार मे वैश्य नेता ललन सराफ को मंत्री बनाने की उठी मांग

गया । नई सरकार की गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए गया जिला जद (यू) व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा, एवं प्रदेश नेता नीरज वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को नई सरकार बनाने पर बधाई व सुभकामनाएं दी है की उन्होंने सही समय पर सही निर्णय लिया जिससे व्यवसायिक वर्ग मे व्याप्त हर्ष है । श्री पटवा ने आगे कहा मुख मंत्री नीतिश कुमार न्याय के साथ विकाश की बात करते है । मुख्य मंत्री का एक नारा सबका साथ सबका विकाश। डबल इंजन की सरकार मे विकाश की रफतार तेज होगी एवं जन समान्य की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। पटवा ने कहा प्रदेश के व्यवसाईयों व उधमियों के सम्पूर्ण समर्थन के लिए जद (यू ) के विधान पार्षद सह संयोजक वैश्य नेता ललन सरफ को नई मंत्री मंडल मे अवश्य स्थान दिया जाय ताकि व्यवसाईओ और उधमियों का सम्पूर्ण समर्थन वर्त्तमान सरकार को मिल सके।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *