कतरास। कतरास क्षेत्र के उपमुख्य कार्मिक प्रबंधक आनंद कुमार जैन के निधन पर रामकनाली कोलियरी में मजदूर नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया। उपस्थित नेताओ ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु कामना की गई। जिसमें बी को का यू के नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा,शिबू मांझी,अमृत महतो,उमाकांत महतो एवं रा को म संघ के नेता गोवर्धन महतो,निरज पांडे,रामलाल बाउरी सहित दर्जनों सहकर्मीगण शामिल हुए।दूसरी ओर
झामुमो के वरिष्ठ एवं युवा नेता सह पूर्व विधायक दुर्गा सोरेन के उनकी 12वीं पूण्यतिथि के अवसर पर रामकनाली स्थित यूनियन कार्यालय में नेताओ ने दो मिनट का मौन धारण कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी गई। तथा कोरोना महामारी में मारे गए लोगों को भी याद कर उनके दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की गई।श्रधांजलि देने वालो में झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा,शिबू मांझी,झामुमो बाघमारा प्रखंड सचिव मोना महतो,माणिक महतो,अजीत राणा,जगरनाथ सोनार,रामदास भुइंया सहित कई लोगों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि में उपस्थित थे।