खरसावां :: रामकृष्ण ओपेरा खरसावां के अपने जमाने के प्रसिध्द कलाकार सह समाजसेवी राधे कुंवर अब इस दुनिया मे नही रहे। रामकृष्ण ओपेरा खरसावां के निदेशक श्री सूर्य कुमार पति ने इसे ओड़िया समाज के लिए अपूर्ण क्षति बताया। स्वार्गिय राधे कुंवर की आत्मा की सदगति के लिए आज खरसावां काली मंदिर में खरसावां के ओड़िया कलाकार एवं ओड़िया समाजसेवी सदस्य द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। एवं पुण्यात्मा की सदगति के लिए उपस्थित सदस्यों द्वारा मौन धारण कर भगवान के श्री चरणों मे प्रार्थना की गई।समाजसेवी सुशील कुमार सारंगी ने कहा स्वार्गिय कुंवर खरसावां में पूरे आदर एवं सम्मान के साथ ¶राधे काका¶ के नाम से जाने जाते थे । उनके निधन से पूरे खरसावां में शोक की लहर व्याप्त है। समाज सेवी नयन नायक ने कहा कि स्वार्गिय कुंवर ओड़िया भाषा संस्कृति उत्थान के लिए हर समय हर पल आगे रहते थे एक समय था खरसावां अंचल के एक बहुत अच्छे बिजली मिस्त्री भी थे समाज के हर सुख दुख में शामिल होते थे। आज के इस शोक सभा मे उक्त के अलावा श्यामाचरण सतवा गणेश सतवा दीपक मोदक इंद्रजीत मजाक विकास सोनार आदि उपस्थित थे