तेलीसाई में सोलर जलापूर्ति का पंप खराब, जलापूर्ति ठप

0 Comments

-गर्मी के दिनों में पानी के लिये हो रही है परेशानी, लोगों ने की जलापूर्ति योजना को ठीक करने की मांग

खरसावां : खरसावां के जोजोडीह पंचायत के तेलीसाई में बना सोलर संचालित जलापूर्ति योजना बेकार पड़ा हुआ है। इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रही है। तेलीसाई गांव में आकुला साहू के घर के सामने करीब तीन साल पहले सोलर संचालित जलापूर्ति योजना को स्थापित की गयी थी। करीब डेढ़ साल तक ठीक ठाक चलने के बाद पानी पंप खराब हो गया। इसके बाद इसे ठीक नहीं कराया गया. गांव के लोगों ने बताया कि इस जलापूर्ति योजना को ठीक कराने के लिये कई बार विभाग को लिखा गया, परंतु इसे ठीक करने की दिशा में पहल नहीं की गयी। गर्मी के इस मौसम में लोगों को पानी के लिये परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पास का चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है। गांव के लोग गांव में विभाग की ओर से गाड़े गये तीन अन्य चापाकल तथा निजी कुंआ के पानी का उपयोग करते है। इस सोलर संचालित जलापूर्ति योजना से तेलीसाई के लोगों को शुद्ध पानी मिलती थी। गांव के लोगों ने विभाग से इस जलापूर्ति योजना को फिर से शुरु कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना के फिर से चालू होने पर गांव के लोगों को पानी की परेशानी काफी हद तक दूर हो जायेगी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो चापाकल भी खराब पड़े हुए है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *