गिरिडीह। जमुआ । गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को जमुआ के मिर्जागंज स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र सह कोविड सेंटर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का मुआयना किया। साथ ही मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सीय उपचार से अवगत हुए। अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों यथा नॉर्मल बेड, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली कहा कि इस अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सीय उपचार को और सुदृढ़ एवं बेहतर किया जा रहा है, ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपचार कराया जा सके। कोविड मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने सफाई कर्मियों को नियमित रूप से अस्पताल का सैनिटाइजेशन एवं फागिग करने का निर्देश दिया। कहा कि स्वयं की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे। संबंधित पदाधिकारी को अस्पताल में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत व अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संक्रमित मरीजों को दी जा रही दवा एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। कहा कि आगामी 25 मई से जिले के एक-एक घर जाएगी मेडिकल टीम, लोगों का ऑन द स्पॉट की जाएगी जांच। संक्रमण पाए जाने पर पंचायत स्तर पर बने एसोलेशन सेंटर में रखकर इलाज किया जायेगा। जो ठीक हो जाएंगे उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा। जिन्हें दिक्कत होगी उसे प्रखंड स्तर पर बने सेंटर में रखकर इलाज किया जायेगा। इससे भी ठीक नहीं होने पर लोगों को जिला में स्थित कोविड सेंटर में रखा जाएग्स। लोगों को इस सम्बंध में जागरूक होने की आवश्यकता है। सही समय पर जांच और इलाज से कोरोना को ठीक किया जा सकता है।
मौके पर उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, जमुआ बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार, जमुआ सीओ द्वारिका बैठा, जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास के अलावा अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।