खरसावां : सरायकेला खरसवां जिला पुलिस की ओर से ”हर घर हर द्वार-सरायकेला पुलिस प्रशासन को है सबसे सरोकार” के नाम से एक मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी के तहत खरसावां के बड़ाबाम्बो, गितीलताएवं आमदा बाजार में आमदा ओपी प्रभारी मो नौशाद के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने जागरुकता अभियान चलाया। मौके पर आमदा ओपी प्रभारी मो नौशाद ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन करने की अपील की। बताया कि घर से ई-पास के साथ ही निकले। उन्होंने ई-पास बनाने के तरीके भी बताये। लोगों से सोशल डिस्टेंश का अनुपालन करने, हमेशा मास्क पहनने की अपील की। लोगों को कोविड-19 के लक्षण व संक्रमित लोगों की पहचान के संबंध में जानकारी दी गयी। बताया गया कि सतर्कता व जागरुकता ही कोविड़-19 से बचाव कर सकती है। साथ ही लोगों से इस वायरस से बचाव के लिये वैक्सीन लेने की अपील की गयी।