वन विभाग ने अवैध कब्जाधियों के खिलाफ की कार्रवाई

0 Comments

छत्तीसगढ़/ बिलासपुर के फदहाखार वन विभाग ने अवैध कब्जाधियों के खिलाफ कार्रवाई की है।लॉकडाउन का फायदा उठाकर नयापारा में घर बनाया जा रहा था.वन विभाग की टीम ने वन भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को वहां पहुंच कर रोक दिया । मौके से ट्रैक्टर और उसमें मौजूद ईंट को जब्त कर लिया गया  आरोपियों पर वन विभाग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।

दरअसल शहर से लगे सिरगिट्टी के वन परिक्षेत्र फदहाखार के नयापारा में वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है. बिलासपुर वन मंडल के अधिकारी (बिलासपुर फॉरेस्ट ऑफिसर  डिवीजन) के सोशल मैसेजिंग एप पर वन भूमि पर कब्जा करने की शिकायत मिली थी. इसपर संज्ञान लेते हुए उन्होंने तुरंत सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी जितेंद्र साहू, अजय मिश्रा, कलेश पाल को मौके पर भेजा. अधिकारी वहां पहुंचे तो देखा कि दो घर निर्माणाधीन है. पास में ही ट्रेक्टर से ईंट खाली किया जा रहा है. अधिकारियों ने अतिक्रमणकारी फिरतु ध्रुव को रोकते हुए आगे की कार्रवाई की। वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है।बता दें कि कुछ साल पहले रेलवे के तहत झोपड़ापारा क्षेत्र से जिन लोगों को रेलवे ने हटाया था. उन्होंने और कुछ जिले के बाहर से आए नए लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए वन क्षेत्र में कब्जा कर लिया था. इसके बाद वन विभाग ने अभियान चलाकर इन्हें हटाया था. इसके बावजूद बीच-बीच में लोग अतिक्रमण कर दायरा बढ़ाते गए. इसी तरह गणेश नगर नयापारा हो या फदहाखार से कोरमी बसिया जाने वाली सड़क के किनारे की जगहों पर कुछ लोगों ने मुख्य सड़क तक अतिक्रमण कर लिया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *