लोयाबाद | यूनाइटेड कोल वर्कर्स युनियन का वनभोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम का अयोजन बासुदेवपुर कोलियरी परिसर मे शुक्रवार को आयोजन किया गया जिसमे मुख्यअतिथि के रूप मे एरिया पांच के महाप्रबंधक अनुप कुमार राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप शत्रुधन महतो मौजूद थे वही मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित अनुप कुमार रॉय ने कहा कि एटक के द्वारा आयोजित इस वनभोज सह मिलन समारोह के कार्यक्रम मे युनियन के द्धारा मुख्यअतिथि के रूप मे आमंत्रण का स्वागत करते है इस मिलन समारोह मे युनियन के लोगो और कर्मचारियों से रूबरू होने का भी मौका मिला है मै चाहुँगा कि श्रम संघ नियम के अनुसार मजदूर और प्रबंधक का मधुर सबंध बना रहे और देश का उत्पादन अपने चरम पर रहे वही शत्रुधन महतो ने मजदूरो को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन युनियन और मजदूर के बीच मधुर सबंध को वढ़ाता है जो कि कंपनी और मजदूर हित के लिए लाभदायक है कार्यक्रम के आयोजन कर्ता एटक के शाखा सचिव दिनेश रवानी ने कहा कि अगर मजदूरों का साथ रहे तो आने बाले समय मे इससे भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा मौके पर जनेश्वर चौहान,नारायण साव,राजेश साव,संजय हरि मनोज चौहान राम जन्म रवानी प्रेमचंद रविदास |