कतरास। जे एम एम नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा डॉ उमाशंकर सिंह बीसीसीएल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहकर सेवानिवृत्त हुए हैं।डॉ उमाशंकर सिंह के पास जो भी इलाज के लिए आते हैं सबका अपने क्षमतानुसार इलाज किया करते हैं।कोरोना महामारी काल में भी जिम्मेदारी के साथ निडर होकर अपनी जान की बाजी लगा कर 24घंटा चिकित्सा सेवा में उपलब्ध रहते हैं।उन्होंने कहा कुशल चिकित्सक डॉ उमाशंकर सिंह के क्लिनिक में सैकड़ों लोग रोज ईलाज कराने आते हैं और डॉ उमा संकर सिंह सबका ईलाज करते हैं। आज बड़ा-बड़ा विशेषज्ञ कोरोना का नाम सुनते ही भागने लगता है लेकिन डॉ उमाशंकर सिंह ट्रोजर पहनकर ही रोगीयों को देखने आ जाते हैं।सुगमता के साथ उपलब्ध रहने वाले चिकित्सक पर भाजपा द्वारा आरोप लगाना ग़लत और निराधार है। उमाशंकर सिंह पर आरोप लगाने वालों को सभी ने निंदा किया। उन्होंने कहा दोषी पर प्रशासन उचित कार्रवाई करें।डॉ उमाशंकर सिंह का अस्पताल भोरोसा वाला चिकित्सा केन्द्र हैं लोग पहले डॉ उमा संकर सिंह के पास ईलाज हेतु आते हैं।उसके बाद ही कहीं आगे जाने का सोचते हैं।चिकित्सा क्षेत्र में जान बचा रहे है।