धनबाद/ लेायाबाद / लोयाबाद मोड़ में सोमवार की दोपहर सुरक्षा सप्ताह में सरकार के फरमानों का उल्लंघन कर खुली हुई दुकानों में पुटकी अंचला पदाधिकारी ने औचक छापामारी किया ! दुकानदारों में हडकंप मचा ।
बताया जाता है कि आज दोपहर लगभग एक बजे दिन में पुटकी अंचल पदाधिकारी सुभ्रा रानी स्थानीय पुलिस बल के साथ लोयाबाद मोड़ पहुंची यह जाँच करने की सुरक्षा सप्ताह में सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का यहॉ के दुकान दार पालन कर रहे या नहीं । इसी दौरान उन्होंने रुई दुकान ,सोना चांदी दुकान, ट्रेलरीँग दुकान समेत कई दुकानें खुली पायी । उक्त दुकानों में उन्होंने औचक छापामारी किए ! उक्त सभी दुकानदारों को डांट फटकार किए और उसके नाम एवं मोबाइल नंबर लिख कर ले गए ! इस कार्रवाई की भनक तुरंत आग की तरह फैल गयी । जिसके बाद सरकार द्वारा प्रतिबंधित दुकाने , श्रृंगार दुकान ,कपड़ा दुकान, किताब दुकान, पूजा भंडार दुकान ,जूता दुकान ,सभी दुकानदार अपनी -अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए !
इस संबंध में पुटकी अंचलाधिकारी सुभ्रा रानी ने कहा की सुरक्षा सप्ताह चल रहा है जिसमें सरकार द्वारा जो गाइडलाइंस दिया गया है उसका अनुपालन अक्षर सह किया जा रहा है कि नहीं उसी को लेकर आज मैं लोयाबाद मोड में औचक जांच किया जिसमें सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन प्रतिबंधित कुछ दुकानें खुली पाई जो नियम के विरुद्ध थे उक्त दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में दोबारा पकड़े जाने पर आपदा के तहत कार्रवाई करने की बात कह कर छोड दिया गया है । हलांकी इस संबंध में थाना प्रभारी चुन्नु मुरमुर ने भी कहा है कि सरकार के गाईड लाईन पालन नही करने वाले दुकानदारो पर कडी़ कारवाई की जायेगी ।