कतरास।केंद्रीय महासचिव हलधर महतो प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मासस केंद्रीय पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष एवं सचिव की आवश्यक बैठक ऑनलाइन हुई। जिनका अध्यक्षता कामरेड के पूर्व विधायक आनंद महतो ने किया ।मासस केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक आनंद महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीति और असफलता के कारण लोगों को मृत्यु से लड़ना पड़ रहा है। 7 वर्ष में जनता के हित में एक भी कार्य नहीं किया जिससे जनता का हित हो सके एव आई आई टी A.S.M , नया हस्पताल ,नया उद्योग कुछ भी नहीं किया जिसके कारण आज जनता त्राहिमाम कर रहा है ।
केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने झारखंड के सरकार से मांग किया कि कोरोना संक्रमित लोगों को दवा , बेड व एंबुलेंस मुफ्त में दिया जाए एवं श्मशान घाट में वसुली बंद किया जाए। घाट संचालक को सरकार वेतन दे , ई-पास जिला एवं अंतर जिला जाने के लिए नियम रद्द किया जाए। कोरोना काल में बेरोजगारों को ₹10000 प्रतिमाह भत्ता दिया जाए एवं घर-घर जीवन निवारण दवा, भोजन बनाने का सामान आदि दिया जाए ।
26 मई को किसान आंदोलन का 6 महीना हो रहा है इसीलिए मासस किसान आंदोलन के समर्थन में काला दिवस मनाने का निर्णय लिया ।
15 जून को कॉ ए के राय पूर्व सांसद मार्क्सवादी चिंतक के जन्मदिन को अपने अपने कार्यालय में बनाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में कॉ मिथिलेश सिंह, कॉ निताई महतो कॉमरेड राजेंद्र गोप, कॉमरेड देवचंद्र महतो ,कॉ आर डी माझी, कॉ बसंत कुमार कॉ दिलीप तिवारी , कॉ दिल मोहम्मद आदि मौजूद थे।