भुली। वैश्विक महामारी कोरोना काल मे एक वर्ग अपने रोजी रोटी जुगाड़ करने में परेशान हैं। ऐसे लोगों के लिए लवीना ग्रुप ऑफ एडुकेशन और सद्भावना एनजीओ के प्रबंधन में कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है। कम्युनिटी किचन में पांचवे दिन लगभग 400 लोगों को भोजन दिया गया। कम्युनिटी किचन में सो वक्त का भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
कम्युनिटी किचन में लवीना मोंटेसरी की शिक्षक प्रिया कुमारी बच्चो को ऑनलाइन क्लास लेने के साथ ही खाना बनाने में सहयोग कर रही हैं।
वही भाजपा के ओ बी सी मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश गुप्ता भी श्रमदान कर रहे। कम्युनिटी किचन में खाना बनाने और लोगों तक खाना पहुंचाने में कैलाश गुप्ता सहयोग कर रहे। कैलाश गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल मे लगे लॉक डाउन में कई लोग अपना रोजगार खो चुके हैं और दो वक्त का खाना जुगाड़ करने में असमर्थ हैं वैसे लोगों के लिए लवीना ग्रुप ऑफ एडुकेशन और सद्भावना एनजीओ का कम्युनिटी किचन उम्मीद की किरण बना हुआ है। कैलाश गुप्ता ने भुली प्रशासन से अपील की है कि जो लोग कम्युनिटी किचन तक खाना लेने आते हैं या जो वोलेंटियर खाना पहुंचाते हैं उन लोगों को ई पास से मुक्त रखा जाय। ताकि जरूरत मंदों तक दो वक्त का खाना निर्बाध पहुंच सके।