पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को सौपा मांग पत्र

कांड्रा | खरसावां से टाटा जाने के क्रम में कांड्रा मोड़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू ने ज्ञापन दिया साथ ही ध्यान इन समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया वही अनुसूचित जनजाति के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली और कांड्रावासियों और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कांड्रा मोड़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का स्वागत किया. आपको बताते चले की कोरोना से रेलवे ने कांड्रा जंक्शन में जो ट्रेन जैसे टाटा दुर्ग अप एंड डाउन, टाटा छपरा कटिहार लिंक एक्सप्रेस, हटिया हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव था वो बंद है परंतु कोरोना समाप्ति के बाद भी अब तक ट्रेनों का पुनः ठहराव नहीं होना जनता के लिए बहुत असुविधा का कारण बनता जा रहा है |

कई वर्षों से रेलवे के साथ पत्राचार धरना और रेल चक्का जाम का नेतृत्व करने वाले पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू ने रेलवे के सभी पदाधिकारी से आग्रह पूर्वक कहा है कि हमारी 15 सूत्री मांग को जल्द से जल्द रेलवे पूरी करें अगर यह मांगे 19 जनवरी तक नहीं पूरी की जाती है तो 20 तारीख को सुबह 10:00 बजे से सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन यहां के प्रबुद्ध नागरिकों और समाजसेवीयों के द्वारा किया जाएगा और यह अनशन अनिश्चितकालीन होगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक हम अनशन से नहीं उठेंगे. खरसावां से टाटा जाने के क्रम में कांड्रा मोड़ में पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजूकेंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ज्ञापन देते हुए ध्यान इन समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया गया एवं विचार विमर्श किया गया .सभी ने यहां की जन मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि ट्रेन का ठहराव नहीं होना व्यवसाय पर भी गहरा प्रभाव डाल रहा है |

यहां पर कंप्यूटर कृत आरक्षण का समय बढ़ाने के लिए, रविवार को आरक्षण बहाल करने के लिए, शौचालय को जल्द से जल्द चालू करने के लिए, दोनों प्लेटफार्म पर एक-एक बड़े आकार का शेड बनाने के लिए , दोनों प्लेटफार्म पर टी स्टॉल का व्यवस्था देने के लिए, अंदर बने शौचालय की साफ सफाई करने के लिए , टाटा दानापुर आरा एक्सप्रेस के ठहराव के लिए, जम्मू तवी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए और कांड्रा से जयनगर दरभंगा के लिए एक नई ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग को जोर-शोर से रखा है. इधर ग्रामीणों ने सांसद से आग्रह किया था कि अंडरपास नहीं होने के कारण हम लोगों को 2 किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय करके आनी पड़ती है इधर बानाडूंगरी से काली मंदिर तक सड़क नहीं होने के कारण गाड़ी का आवागमन में बहुत कठिनाई होती है खासकर मरीज को लेकर जाना और आना उनके लिए काफी कष्टदायक होता है।

आपको बताते चले कि पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश राजू ने कहा कि कांड्रा की जनसंख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है जगह की कमी होने के कारण आने वाले दिनों में हम लोगों को विवाह जैसे शुभ कार्य के लिए भी पंडाल बनाने के लिए जगह नहीं मिलेगा. रेलवे के पास उचित जगह है वहां पर विवाह मंडप का निर्माण करवाया जाए जैसे चांडिल में रेलवे कैंपस के अंदर विवाह मंडप बनाया गया है इस प्रकार कांड्रा जंक्शन में भी विवाह मंडप बनाने का रेलवे कार्य करें ताकि यहां के स्थानीय लोगों को सुविधा हो सके और रेलवे को राजस्व का लाभ मिल सके. प्रकाश कुमार राजू ने कहा कि 20 से पहले यदि मांग रेलवे नहीं मानती है तो आमरण अनशन होने के बाद इससे भी बड़ा आंदोलन के लिए हम लोग तैयार हैं . रेलवे को चाहिए कि जल्द से जल्द कांड्रा की जनता की मांग को पूरी करें ताकि यात्री सुविधा बहाल होने के साथ-साथ रेलवे को भी राजस्व का लाभ मिल सके |

अनुसूचित जनजाति के प्रदेश कोषाध्यक्षगणेशमाहली,सरायकेला,खरसावां भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष,अमित सिंहदेव, मनोरंजन नदी, विजय श्रीवास्तव, विद्यासागर दुबे, कामदेव महतो, मुन्ना मंडल, बीएन सिंह उपस्थित थे. वही मांग पत्र सौंपने में पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू, डॉ जोगेंद्र प्रसाद, सूर्य प्रकाश, पूर्व मुखिया सुबोध सिंह, करमू मंडल, संजय हालदर और ग्रामीण उपस्थित थे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *