कड़ाके के ठंड को देखते हुए लिया गया कपड़ा वितरण का निर्णय
धनबाद | धनबाद कड़ाके की ठंड को देखते हुए धनबाद के जाने-माने सामाजिक संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने कपड़ा वितरण का कार्यक्रम किया गया,जो धनबाद से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर बेलगरिया बस्ती,पालानि पंचायत में सैकड़ो की संख्या में जरूरतमंदों के बीच कपड़ा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों नौजवान महिलाएं और बड़े-बुजुर्ग सभी के बीच में कपड़ा वितरण किया गया। जरूरतमंद को कपड़ा मिलने से उनके चेहरे पर साफ खुशी का झलक देखने को मिल रहा था।
आपको बता दे की केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच पीएमसीएच अस्पताल धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन करते आ रहे हैं। और साथ ही साथ संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए CS-40 कोचिंग क्लासेस चलाते केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था का आज के इस नेक कार्यक्रम में रॉबिन चटर्जी,अजय कुमार चौधरी,अमित कुमार,रवि कौशल सिन्हा,नील कमल खावस और सुनील कुमार महतो पार्षद प्रतिनिधि के उपस्थिति में संपन्न हुए।