मध्याह्न में स्थानीय विद्यापति परिषद के प्रांगण में मिथिलांचल बासियों द्वारा आगामी मकर संक्रांति के अवसर पर सामाजिक मिलन सह सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया।खिचड़ी के साथ सभी सहयोगी व्यंजनों का लोगोंने जमकर रसास्वादन किया। इसके के साथ ही भीषण ठंडक के मौसम में गुनगुनी धूप ने इस मिलन समारोह में सामाजिक भाईचारे की खुशबू बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री अजित कुमार मिश्र, महासचिव श्री चंद्रशेखर झा, उपाध्यक्ष श्री राज गोविंद झा, भास्कर झा, सचिव हेमंत ठाकुर,नीरज झा, कोषाध्यक्ष संतोष झा , सदस्यों , उनके परिवार जनों के अलावा सिंदरी के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।मैथिलों के द्वारा आयोजित इस भोज कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य , उप प्राचार्य,, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, महेंद्र पांडेय, कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार,, जिला महासचिव दिलीप मिश्रा, पूर्णेन्दु सिंह, साईं संस्थान के संरक्षण रविन्द्र सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा मनोज मिश्र, विजय सिंह, राजेश चौधरी,, अरविंद खत्री, धनबाद विद्यापति परिषद के महासचिव अमरनाथ झा, एस के झा, सिंदरी थाना के प्रभारी प्रभात सिंह के साथ थाना के सभी पदाधिकारी गण , समाजसेवी रंजीत सिंह , उमाशंकर सिंह सहित शहर के गणमान्य लोग और सिंदरी विद्यापति परिषद के सभी सदस्य मौजूद थे।एक दो नाम और जोड़ दीजिये, जैसे दिलीप झा,, प्रशांत दुबे, चंद्रभूषण झा, अरुण झा संग परिषद के संरक्षक |