तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव तैयारियो का निरीक्षण करने डीएम गया पहुंचे कालचक्र मैदान

गया। भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया मे तीन दिवसीय इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन होना है।इसको लेकर गया डीएम डॉ त्याजराजन एसएम ने आज कालचक्र मैदान का निरीक्षण किये, इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन 19 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगी ।इस निरीक्षण के दौरान गया डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया पहली वार पंचायत दर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।जिसमे 50 पंचायत का चयन किया जाएगा, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव के द्वारा स्टॉल लगाया जाऐगा।

जिससे पंचायत में किए गए जनहित कार्य और योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसके बाद बेहतर कार्य किये गये तीन विजेता की भी घोषणा की जायेगी,साथ ही साथ ग्रामश्री मेला से 70 स्टॉल लगाये जाएगे, विभागीय 30 स्टॉल रहेंगे, बिहार के नामी व्यजन का फुड स्टॉल लगाया जाऐगा, ख्याति प्राप्त नामी बॉलीवुड कलाकारों की भी बुलाया जा रहा है।जो मनोरजन के लिये प्रस्तुति की जाऐगी, जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और बिहार के ख्याति प्राप्त कलाकारों को बुलाया जायेगा, जिसका उद्देश्य महाबोधि संस्कृति को उजागर करना है |


बौद्ध महोत्सव के एक दिन पहले 18 जनवरी को जिस रास्ते से गौतम बुद्ध चल कर बोधगया पहुचे थे उसी रास्ते से उनके ही पदचिन्ह पर चलकर ज्ञान यात्रा निकाली जाएगी।जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में 17 जनवरी तक टेंट, पंडाल, स्टेज, स्टॉल, विभागीय प्रदर्शनी सहित ग्राम श्री मेला एवं पंचायत दर्शन के 50 स्टॉल सहित सभी तैयारियां पूर्ण कर ले। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि पेयजल एवं टॉयलेट का प्रॉपर व्यवस्था हर हाल में करवा ले।


बोधगया मे क्यों निकाली जाती है ज्ञान यात्रा बौद्ध महोत्सव से एक दिन पूर्व बोधगया से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर पूर्व एक रमणिक ढूगेश्वरी पहाड़ी से बौद्ध भिक्षु और बौद्ध श्रद्धालुओं द्वारा ज्ञान यात्रा का आयोजन किया जाता है।जिसमे बौद्ध भिक्षु,बौद्ध श्रद्धालु और यहां के स्थानीय लोग भगवान बुद्ध के पदचिन्हो पर चलते है,और भगवान बुद्ध के शांति,अहिंसा मैत्री करुणा का संदेश दुनिया को देने का प्रयास करते हैं। इस निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, सदर एसडीओ, वरीय उप समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, बोधगया नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद, बौद्ध भिक्षु दीनानाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *