बरारी बस्ती में ईद के दिन 15 व्यक्ति करुणा से मरने का समाचार प्रकाशित होने पर विवाद

0 Comments

धनबाद/झरिया/ जोरापोखर थाना के अंतर्गत बरारी बस्ती में ईद के दिन 15 व्यक्ति करुणा से मरने का समाचार हिंदुस्तान पेपर में प्रकाशित होने से विवाद उत्पन्न हो गया।झरिया कोयला अंचल के अंतर्गत जोरापोखर थाना में पढ़ने वाले बरारी बस्ती एवं बागड़ी की बस्ती की समाचार हिंदुस्तान दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया कि करुणा से 15 आदमी की मौत हो गई इस खबर को सुनते ही लोगों ने जोरदार विरोध किया एवं स्थानीय जोरापोखर पुलिस प्रशासन को लिखित आवेदन उस समाचार पत्र के विरोध में किया गया और कहा गया कि इस प्रकार की स्थानीय संघ दाता एवं प्रभारी के माध्यम से जो छापा गया वह बिल्कुल गलत है और यह समाचार निराधार है जबकि ईद उल फितर की नमाज मस्जिद में ना होकर अपने अपने घरों में नमाज अदा किए और लोगों ने राज सरकार की घोषणाओं के अनुसार उनको पालन करते हुए किया गया। चारों महाल के लोगों ने इस समाचार का जमकर विरोध किया एवं खंडन किया और कहा कि एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में गलत समाचार प्रकाशित होने से लोगों में गुमराही फैला है और जिला प्रशासन को भी गुमराह किया गया है। लोगों ने बताया कि इस प्रकार की समाचार प्रकाशित होने से दैनिक समाचार पत्रों का भरोसा उठता चला जा रहा है और अफवाह फैलने से लोगों में काफी कम हुआ गुस्सा हो गया है जबकि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा है कि इस क्षेत्र में एक भी मौत करुणा से नहीं हुआ और एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है सभी सुरक्षित है प्रशासन से मांग किया गया कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए मांग करने वाले में चारों महाल के सदर व सिक्योरिटी एवं सदस्यों ने यह मांग किया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *