धनबाद / कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
एसडीएम ने गोकुल धाम अपार्टमेंट नियर कैलाशपुरी अपार्टमेंट सरायढेला, कार्मिक नगर नियर दुर्गा मंदिर में 2, सुमित निवास शांति कॉलोनी नियर एके ठाकुर सरायढेला, बीडीओ ऑफिस कैंपस क्वार्टर, कल्याणी एनक्लेव नारायणपुर पिपराबेडा रोड, एकता अपार्टमेंट नियर बेकार बांध काली मंदिर रोड, शमशान रोड नियर जागृति मंदिर चौरागोड़ा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।