गायत्री परिवार के सदस्यगण उनके निवास पहुँच शोक व्यक्त कर दिया श्रधांजलि
कतरास। कतरास बाजार के रहने वाले एवं माहुरी समाज के पूर्व अध्यछ राजेश गुप्ता तथा प्रदीप कुमार महतो एवं राजेश गुप्ता की धर्मपत्नी रेखा गुप्ता के आकस्मिक निधन पर गायत्री परिवार के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद राजा,शंकर सिंह,बिरजू प्रसाद,बालगोविंद राम गुप्ता, सरस्वती देवी,रामप्रीत राजवंशी, शंकर कुम्भकार,अनिल कुम्भकार ब्रह्मदेव बर्णवाल आदि ने उनके घर पहुँच शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।माता गायत्री दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें,पीड़ित परिवार को शक्ति दें और इस महामारी से सभी का रक्षा करने की कामना किया गया।(स्मृति हेतु एक फोटो जिसमें राजेश गुप्ता के घर में शांति कुंज से पधारे यज्ञ टोली के सदस्यगण के साथ कतरास गायत्री परिवार के साथीगण उपस्थित थे।