धनबाद /झरिया / झारखंड राज्य में लगातार महामारी से हो रही मौत को देखते हुए एवं करो ना कॉल से निपटने के लिए रात सरकार ने 27 मई तक मिनी लॉकडाउन लगाने के उपरांत ईद उल फितर की नमाज के बाद से पुलिस प्रशासन को कड़ी हिदायत दिया है कि किसी भी हाल से करो ना की जंग को जीतना है। उल्लेखनीय है कि jharia कोलाचल के विभिन्न थानों में पुलिस प्रशासन आज से शक्ति बरसने लगी है और बाजारों में गस्ती कर आम जनता से अपील किया जा रहा है कि कल से बिना ईपास के घर से नहीं निकले और आवश्यक पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घरों में ही एवं मास्क एवं सनराइज अपने हाथों को साबुन से धोते रहें। खासकर झरिया था ना जोरापोखर, भंवरा सुदामडीह एवं पाथर्डी चास नाला इन सभी थाना के पुलिस प्रशासन गस्ती कर रहे हैं और आम जनता को सहयोग करने के लिए अपील कर रहे हैं। इस मौके पर सभी सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक नेताओं से भी अपील किया गया कि इस समय भेदभाव भुलाकर लोगों को जान बचा है एवं सहयोग करें यही हम लोगों को विनती है। एवं शादी समारोह एवं किसी भी प्रकार की फंक्शन इस समय ना करें।