एरिया जी एम से वार्ता का हुआ असर, निरीक्षण करने पहुँची बीसीसीएल की टीम

0 Comments

घण्टो निरीक्षण कर कहा कतरास को जरूर मिलेगा पानी

कतरास।कतरास नागरिक समिति द्वारा पानी की समस्या को लेकर उठी मांग पर स्यामडीह के रहने वाला जिप सदस्य सह जमसंघ के नेता सुभाष राय का पहल रंग लाता दिख रहा है। पानी को लेकर एरिया 3 के जीएम से वार्ता करने के बाद अगले ही दिन बीसीसीएल अधिकारियों की एक टीम आकाश किनारी कोलियरी और कतरास कॉलेज के पास बनी पानी टंकी के पास निरीक्षण करने पहुंची। लगभग 2 घंटे निरीक्षण करने एवं सभी तरह के विकल्पों को समझने के बाद बी सी सी एल अधिकारियों ने लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा कि कतरास को पानी अवश्य मिलेगा।जल्द पानी की समस्या को दूर कर दिया जायेगा। मौके पर जिप सदस्य सुभाष राय, जमसंघ एरिया3 के अध्यक्ष बिनोद सिंह, उमेश विश्वकर्मा, कतरास नागरिक समिति की ओर से आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा, बिक्रम दे आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *