धनबाद / ऑनलाइन बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की अधिक चिता है।
इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की सघन गश्त करेगी। इंटरेस्ट स्टेट, इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट पर बैरिकेडिग की जाएगी। झरिया, गोविदपुर, बाघमारा, पुराना बाजार के हाट, बाजार, सब्जी मंडियों में पुलिस विशेष गश्त करेगी। उपायुक्त ने 16 मई से 27 मई तक विस्तारित लॉकडाउन अवधि को लेकर सभी को विस्तार से बताया और गाइडलाइंस का अक्षरश: पालन कराने का निर्देश दिया।
Categories: