कतरास। पाठशाला के संस्थापक और लायंस क्लब ऑफ कतरास के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा ने टीकाकरण का पहला डोज़ लिया। वर्मा ने सभी राज्य वासियों से अपील किया कृप्या करके टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। कोविड-19 टीका लगाने को लेकर कई भ्रांतियां, डर और अफवायें है, जो बिल्कुल गलत और निराधार है।कृप्या कर इसपर ध्यान न दें।
देव कुमार वर्मा के साथ पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी गोविंद सुनार और पाठशाला के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने भी कोविड-19 का टीका लिया l
वैक्सीन लेने के बाद सभी नर्सों को पाठशाला की तरफ से भेंट स्वरूप वेपराइजर मशीन दी गई l
Categories: