धनबाद। धनबाद के महुदा क्षेत्र सिंगड़ा में बाईस लाख से अधिक रुपया लोन के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। सिंगड़ा कि दर्जनों महिलाओं ने शनिवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो के पास अपनी समस्या को रखा। सिंगड़ा की महिलाओं ने बताया कि गाँव ही एक महिला लोन के नाम पर उनलोगों से लगभग बाईस लाख साठ हजार रूपये लेकर गायब है। महिलाओं से ठगी करने वाली महिला बंगाल की रहने वाली है जहां उसका मायका है। महिलाओं ने जब अपने पैसे मांगे तो महिला उल्टा धमकी देना चालू कर दिया।थक हार कर सारी महिलाएं विधायक ढुल्लू महतो के आवास पर पहुँची और अपना दुखड़ा सुनाया। विधायक ढुल्लू महतो ने उक्त ठगी करने वाली महिला के घरवालों से बात की और सभी महिलाओं के पैसे चुकाने को कहा,पर घरवालों ने पैसा चुकाने की बात नहीं मानी। अंत में विधायक ढुल्लू महतो ने महुदा थाना को उक्त घटना के निष्पादन को लेकर सूचना दी और सिंगड़ा की महिलाओं को महुदा थाना भेज दिया।