बगोदर : कोरोना सक्रमण का दुसरी लहर से गाव भी अछुता नही रह गया है । कोविड-19 के बढ़ते सक्रमण के दुसरे फेज में गाव के लोगों में संदिग्ध तौर पर कोरोना के लक्षण हैं। लोंगो के डर ने कोरोना का जांच कराने में हिचक रहे। यूं कहे कि बगोदर प्रखंड के हर पंचयात में करीब दर्जन भर से अधिक लोग कोरोना सक्र्मित हैं । जो होम आइसोलेशंन में रह कर अपना इलाज करा रहे हैं। इन्ही में से हैं बगोदर प्रखंड का आदिवासी बाहुल पंचायत अडवारा हैं। जिसकी आबादी करीब आठ हजार है। जहां कोरोना से अब-तक दो मौत हो चुकी हैं।इसके साथ ही 20 की संख्या में कोरोना सक्रमित हैं। वही गांव में करीब दो दर्जन से सर्दी, खासी, बुखार के लक्षण से पीड़ित है। जहां एक महिला की मौत भी हो चुकी हैं। हालांकि उक्त महिला कोविड जांच नहीं होने पर इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। इस पंचयात में स्वास्थ सुविधा की बात की जाये। तो एक उप स्वास्थ्य केंद्र हैं। जो वर्ष 2009 से बेकार पड़ा हुआ है। उक्त स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नही बैठते हैं। एक एएनएम हैं भी, तो घरों में जाकर सुविधा देती हैं। वही कोरोना काल में सर्दी, खासी और बुखार से पीड़ित लोग अपना इलाज ग्रामीण झोला छाप डॉक्टर से करा रहे हैं। इस बाबत मुखिया लालजीत मराड़ी ने कहा कि पंचायत में बड़ी संख्या में सर्दी खासी, बुखार से लोग पीड़ित हैं। स्वास्थ्य सुविधा अभाव के कारण लोग अपना इलाज झोला छाप डॉक्टर से करा रहे हैं। वही स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कोई पहल नहीं की गई है। इसे लेकर विगत तीन दिन पहले सामजिक कार्यकर्ता छोटन प्रसाद छात्र ने अपने नीजि खर्च से इन संदिग्ध रुप से कोरोना पीड़ित लोंगो के दवा व मास्क का वितरण किया गया है। साथ ही उक्त पंचयात का करीब 194 लोगों का स्वास्थ्य एनटीपीसीआर के द्वारा जांच किया गया है। जिनकी रिपोट आया नहीं है। वही प्रखंड मुख्यालय में समुदयिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ बीपी सिंह ने बताया केन्द्र में सुविधा के मामलें में दवा उप्लब्ध हैं। लेकिन मैन पवार की कमी है।