संवाददाता:लक्ष्मी नारायण पांडेय
हजारीबाग रोड: कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करते हुए मुसलामानों ने शुक्रवार को अपने घरों पर नमाज अदा की।इस संबंध में मौलाना जाहिद ने बताया कि यह पर्व दरअसल रमज़ान के तीस दिन कष्ट सह कर अपनी अंतरात्मा को जगाने और गरीबों की मदद करने तथा भुखे-प्यासे लोगों के दुख-दर्द बांटने का इनाम है।उन्होंने बताया कि मुसलामानों के पैगंबर साहब का फरमान है कि ईद उनके लिए नहीं है जिन्होंने मनमानी जिंदगी गुजारी और ईद के दिन नए-नए कपड़े पहनकर ईद मना लिया।दरअसल ईद उनके लिए है जो ईश्वर के आदेश का पालन करके जीवन बिताता है। ईद के मौके पर इस्लामिक बंधुओं ने कॉविड के नियमों का पालन करते हुए दूरभाष पर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दी। ईद मुबारक के साथ देश में अमन चैन बहाल करने तथा कोविड के खात्मे की फरियाद ईश्वर से की ।