छत्तीसगढ़/बेमेतरा/ लॉकडाउन के दौरान पुलिस की अलग-अलग भूमिका नजर आती है लेकिन कंडरका चौकी पुलिस की शौकीन मिजाज ऑन ड्यूटी के दौरान देखने को मिला। अपनी शौक पूरा करने के लिए पुलिस यह भूल गए कि ड्यूटी पर है, सारे नियमों को और फर्ज को भूल गया ,गांव में मुर्गा पकड़ने के लिए पूरी टीम भीड़ गए और मुर्गा को पकड़कर ही दम लिया, ये खेल में मुर्गा पुलिस को छकाती रही।
पूरा मामला बेमेतरा जिला के अंतर्गत कंडरका पुलिस चौकी के के ग्राम कोहड़िया का यह मामला है। जहां लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन कराने कंडराका चौकी पेट्रोलिंग टीम ऑन ड्यूटी के दौरान गांव-गांव घूम रही है। और खुद मुर्गा खाने के शौकीन पुलिस नियमों से भटक गए और भीड़ गए मुर्गा पकड़ने हालांकि मुर्गा मालिक को पुलिस वालों ने उसकी कीमत जरूर दी, लेकिन इस दौरान ग्रामीण मुर्गा और पुलिस के बीच का एक दूसरे को छका देने वाला खेल का मजा ग्रामीण अपनी छत से मजा लेते रहे
कहते हैं ना कि शौक से बड़ी कोई चीज नहीं अब देखना होगा उच्च अधिकारी इस पर क्या कारवाही करते है!