गिरिडीह | गिरिडीह पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर के रहने वाले संवेदक रामजी पांडेय से फोन पर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक पचंबा थाना इलाके के आजाद नगर का रहने वाला इमरान अंसारी है। इसकी जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी।उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर की शाम को शास्त्री नगर के रहने वाले रामजी पांडेय ने यह सूचना दी कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और अपना नाम छोटू खान बताते हुए 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की। पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है।
Categories: