बेंगाबाद | बेंगाबाद बुधवार को बेंगाबाद प्रखंड परिसर शिव मंदिर प्रांगण में प्रखंड वार्ड सदस्यों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सोनिया हांसदा ने किया। प्रथम बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। वार्ड सदस्यों के द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि आगामी 31 दिसंबर को बेंगाबाद मंडल ढाबा के समीप मैदान में वार्ड सदस्य संघ का गठन के साथ-साथ वनभोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित होगी जिसमें बेंगाबाद के तमाम पंचायत से वार्ड सदस्यों का उपस्थिति अनिवार्य है । बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव लाया गया कि पंचायत से दो-दो वार्ड सदस्य सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में निभाएंगे जिससे वार्ड सदस्यों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर रोहित यादव सहोदर मंडल मनोज मंडल कैलाश प्रसाद वर्मा मो. शाहिद भुनेश्वर मंडल अजय कुमार वर्मा बूंदो मंडल मो. हुसैन अंसारी मनीष कुमार साह मुरारी यादव छोटेलाल दास आजाद अंसारी परमानंद सिंह मो. मुस्तकीम सुरेश साह ताहिर अंसारी साली मुर्मू अतवारी सिंह अशोक यादव के अलावे 50 से अधिक की संख्या में वार्ड सदस्य गण मौजूद थे!