डीएम ने शहर के गांधी मैदान में निर्माणाधीन खेल भवन सह व्यायामशाला का किया निरीक्षण

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

औरंगाबाद |बुधवार को जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा शहर के गांधी मैदान में निर्माणाधीन खेल भवन सह व्यायामशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग की उचित व्यवस्था, झंडोतोलन की व्यवस्था तथा भवन के अंदर आने हेतु अलग से एक अतिरिक्त गेट बनाने की व्यवस्था करने हेतु कहा गया।

संवेदक तथा कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा फर्नीचर ,जिम एवं खेल का सामान आ चुका है जिसे इंस्टॉलेशन के पश्चात भवन को यथाशीघ्र हस्तगत कर दिया जाएगा। इस भवन के भूतल पर एक हॉल है जिसमें जिम की सारी व्यवस्थाएं होंगी, प्रथम तल खेल (कबड्डी तथा ताइक्वांडो ) के लिए तथा द्वितीय तल पर टेबल टेनिस, एरोबिक्स और योगा के लिए व्यवस्था रहेगी ।

इसमें एक कांफ्रेंस हॉल की भी व्यवस्था की गई है जिसमें मीटिंग ऑर्गेनाइज की जा सकती है। जिला खेल कार्यालय भी इसी भवन में कार्यान्वित होगा। यह भवन जिले में खेल कूद के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *