बेंगाबाद : बीसुत्री अध्यक्ष नुनूराम किस्कू उर्फ टाईगर ने भलकुदर बैजूबाॅक नैयाडाबर आदि गांवों में गरीबो के बीच कंबल का वितरण किया । टाइगर ने कहा ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार की और से अत्यंत गरीबो के बीच कंबल वितरण किया गया कहा की सरकार की और से प्रत्येक पंचायत में गरीबो को कबंल दिया जा रहा है ताकि लोगो को ठंड से राहत मिल सके । गरीबो को कंबल मिल जाने से उनके चेहरो पर खुशी देखने को मिला । उन्होंने कहा विश्वास दिलाता हूं की लोगो के सुख दुख में हमेशा खरा उतरूगां । कहा हर जरूरतमंदो को कबंल देने का काम करेगें ।
Categories: