बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद | रामनरेश सिंह फाउंडेशन औरंगाबाद के द्वारा पूर्व सांसद स्व. राम नरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू के 25वीं पुण्यतिथि पर गेट हाई स्कूल में दो दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह एवं राम नरेश सिंह फाउंडेशन के चैयरमैन सुनील सिंह के द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुरुआत दिप प्रज्वलित एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रधेय अटल बिहारी बाजपेयी एवं भारत रत्न श्रधेय प.मदन मोहन मालवीय के तैलचित्र पर पुष्पाजंली अर्पित कर किया गया।
मैच का शुरुआत राष्ट्रगान एवं खिलाड़ियों के परिचय के साथ शुरुआत किया गया।मैच का कमेंट्री मशहूर लेखक राकेश कुमार ने किया।
पहला मैच औरंगाबाद डी.एल.एफ और ओबरा बेल के बीच खेला गया जिसमें औरंगाबाद की टीम 3-1 से जीती,और दूसरा मैच बारुण और देव आनंदपुरा के बीच खेला गया जिसमे आनंदपुर की टीम 2-0 से जीती।
कल इसी ग्राउंड में पूर्व सांसद स्व.रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू की पुण्यतिथि सुबह 11:00 बजे से मनाया जाएगा और फाइनल मैच औरंगाबाद एवं आनंदपुरा के बीच दोपहर 01:00 बजे से खेला जाएगा।
उपस्थित लोग – देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह,मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह,रवि सिंह,आशु अभिनव,मुन्ना सिंह,युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभेंदु शेखर सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह,अंकित सिंह,नलिनी रंजन,भोला सिंह,ब्रजेश सिंह,अधिवक्ता प्रदीप सिंह,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी टनटन सिंह,गुड्डू खान,सोनू सिंह,दिपक सिंह,हुमायूं अंसारी,मृत्युंजय सिंह,उपेन्द्र सिंह,एवं हजारो की संख्या में खेलप्रेमी और शहरवासी लोग उपस्थित रहे।