कतरास। बीसीसीएल के मुदीडीह कोलियरी क्षेत्र अंतर्गत अवैध मुहाना खोल कर कोयला की चोरी की सूचना पर मुदीडीह कोलियरी प्रबंधक, सी आई एस एफ और स्थानीय पुलिस के संयुक्त रूप से अभियान चला कर मौका से तीस टन कोयला जप्त किया। प्रबंधन ने डोजर से तीस टन कोयला हाइवा से लोड कर कोलियरी को सौंपा। वहीं डोजर मशीन के मदद से अवैध मुहाना को बंद करवाया।
बी सी सी एल प्रबंधन की ओर से लगातार अवैध माइनिंग पर कार्यवाई की जा रही है। जिसमे अवैध कोयला जप्त करने के साथ अवैध मुहाना को बंद किया जाता है। बी सी सी एल प्रबंधन और पुलिस के संयुक्त कार्यवाई से कोयला के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Categories: