गम्हरिया।औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर स्थित क्राफ्टमैन ऑटोमेशन लिमिटेड की ओर से दुग्धा पंचायत के ग्रामवासियों को पानी का टैंकर उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर कंपनी के वीपी वीएल गांगरास ने टैंकर की चाभी मुखिया मोहन बास्के एवं उपमुखिया दिलीप महतो को सौंपते हुए ग्रामवासियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कहा कि सीएसआर के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य कार्यों से पंचायत का समुचित विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य सीएसआर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना है। कंपनी के आसपास के गांवों में लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। इसमें सबसे अधिक शिक्षण संस्थानों पर ध्यान दिया गया है। विद्यालयों का भवन एवं बाउंड्री वॉल के साथ अन्य कई कार्य किया गया है। मुखिया मोहन बास्के ने कहा कि कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया टैंकर का लाभ पंचायत के सभी गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा। कार्यक्रम में उपमुखिया दिलीप महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसआर के तहत कराए जा रहे कार्यों से लोगों में खुशी है। कंपनी प्रबंधन का यह प्रयास सर्वोत्कृष्ट है। पंसस लक्ष्मी मुर्मू, अर्चना दास अनिता टुडू, राजेश महतो, शान्तिराम महतो, किशोर महतो, मृत्युंजय महतो, संजय महती समेत पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण व कंपनी के पदाधिकारी शामिल थे।