जमीन कारोबारी कृष्णा मंडल को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर

गोविंदपुर – थाना क्षेत्र के आमघाटा के पास बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधों ने जमीन कारोबारी कृष्णा मंडल को गोली मार दी और मौके से भाग निकले। वहीं घटना के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने जमीन कारोबारी कृष्णा मंडल को घायल अवस्था में धनबाद के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। डीएसपी मुख्यालय वन के अमर कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि कृष्णा मंडल पर अज्ञात अपराधियों ने हमला किया है कमर में एक गोली लगी है फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रहा है पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है पहले दृष्टांत हमले की वजह जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है वही परिजन ने बताया कि आमाघाटा बिजली ऑफिस से थोड़ी दूर पर अपनी दुकान में बैठे थे उनके साथ दुकान का एक स्टाफ भी था तभी बाइक पर सवार दो अपराधी दुकान पहुंचे और अचानक फायरिंग कर दी घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *