धनबाद/झरिया/ तिसरा थाना में जब्त किए गए 6 सिलेंडर को इस कोविड-19 महामारी में लोगों को जान बचाने के लिए भेजा जाएगा वरीय अधिकारी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग के पास इस को सौंपा जाएगा बताते हैं कि पिछले दिनों न्यायालय से भी आदेश है कि जिस भी थाना में सिलेंडर है वह जप्त सिलेंडर का उपयोग जनहित में करें इसी को देखते हुए तीसरा थाना प्रभारी पूर्व में जप्त की गई 6 सिलेंडर को निकाल कर रख दिया है थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि जैसे ही वरीय अधिकारी का आदेश हम लोग जहां भी बोला जाएगा स्वास्थ्य विभाग या न्यायालय उसमें सौंप देंगे ताकि इसका उपयोग लोगों के जानमाल की सुरक्षा के लिए हो सके देखा जा रहा है ऑक्सीजन के अभाव में बहुत से लोगों की जान जा रही है थाना में पड़े हुए यह सिलेंडर किसी को तो काम आएगा इससे करोना चेन तोड़ने में मदद मिलेगी।