भुली। भुली पुलिस ने सोमवार को दहेज हत्या के एक कांड में अभियुक्त निर्मल बाल्मीकि को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। भुली ओ पी में कांड संख्या 50/2021 में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जिसमे ए ब्लॉक निवासी निर्मल बाल्मीकि की पत्नी दीपा का मृत शरीर उसके घर मे पाया गया था।
घटना के 74 दिनों बाद भुली पुलिस ने कार्यवाई करते हुए निर्मल बाल्मीकि को उसके घर से हिरासत में लिया और जेल भेज दिया।
Categories: